Thursday , February 2 2023

शेयर बाजार की तेज शुरूआत में निफ्टी 8300 के पार, डॉलर के मुकाबले रुपया भी मजबूत

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत बढ़त के साथ हुई। शुरूआती मिनटों में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 90 अंकों से ज्यादा का उछाल देखने को मिला

06_01_2017-share-market

 

नई दिल्ली: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत बढ़त के साथ हुई। शुरूआती मिनटों में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 90 अंकों से ज्यादा का उछाल देखने को मिला, वहीं निफ्टी ने 35 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 8300 का अहम स्तर पार किया। बाजार की तेजी में छोटे और मझौले शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स आधा फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सभी सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी सरकारी बैंक, मेटल और फार्मा इंडेक्स में देखने को मिल रही है। वहीं आईटी इंडेक्स में 0.80 फीसदी की गिरावट है।दिग्गज शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयरों में 41 बढ़त के साथ और 10 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी यस बैंक, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक और गेल के शेयरों में देखने को मिल रही है। सभी शेयर 1 से 3.5 फीसदी तक की उछाल है। वहीं गिरावट एचसीएल टेक, टीसीएस, इंफोसिस, ग्रासिम और टेक महिंद्रा के शेयरों में है।

बढ़त के साथ खुला रुपया:

गुरूवार की तेजी को जारी रखते हुए डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी आज बढ़त के साथ खुला। रुपया शुक्रवार के सत्र में 11 पैसे की बढ़त के साथ 67.85 के स्तर पर खुला। गुरूवार को रूपए का बंद स्तर 67.96 रुपए प्रति डॉलर का था।