Monday , February 20 2023

नमामि गंगे की टीम करेगी जांच

गंगा जल के हरे हो जाने व कुछ दिनों से शैवालों की मौजूदगी के मद्देनजर रविवार को नमामि गंगे की टीम सैंपल एकत्र करेगी। नमामि गंगे के रिसर्च ऑफिसर नीरज गहलावत को सैंपलिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

रविवार को दशाश्वमेध घाट, अस्सी, तुलसी, मानमंदिर घाट, दरभंगा घाट समेत अन्य घाटों पर सैंपल लिये जाएंगे। नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सुबह 10 बजे से सैंपलिंग शुरू होगी।