Saturday , February 18 2023

बिहार: पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर, जहानाबाद में मृत युवक के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

बिहार के जहानाबाद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।  यहां के एससी /एसटी थाने में एक मृत युवक पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। घटना जिले के घोषी थाना क्षेत्र के वैना गांव की है।  मृतक के ऊपर अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत केस दर्ज कर किया गया है। आरोपी बनाए गए शख्स की मौत दो साल (2019) पहले ही हो चुकी है। मामला उजागर होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। गांव के जिस शख्स नीरज कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है इसका मृत्यु प्रमाण पत्र ब्लॉक से जारी किया गया है लेकिन कुछ ग्रामीणों द्वारा झूठा मुकदमा बनाने के लिए मृत युवक को भी मुजरिम बना दिया गया

8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गांव के जगदीश दास नाम के शख्स ने  8 लोगों के खिलाफ एससी-एसटी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें  एक ऐसे व्यक्ति को भी आरोपी बनाया है जिसकी मौत साल 2019 में ही हो चुकी।  पुलिस के मुताबिक जगदीश ने बताया कि 9 जून को वह कुछ सामान लेने घर से बाहर गया था। इसी दौरान वहां मौजूद 8 लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। उसके बाद जगदीश ने थाने में उन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।