Sunday , February 19 2023

बेहाल रहे लोग जाम से सब्जी बाजार में

सोमवार को मुख्य स्टेशन सब्जी बाजार में राहगीरों बाइक चालकों से भीड़भाड़ बनी रही। लोगों के आने-जाने में काफी परेशानी होती रही। आये दिन यह बाजार में जाम का झाम लगा रहता है।

इसके चलते आवागमन में लोगों को काफी परेशानी होती हैँ। इसके बाद भी भीषण जाम से निजात लोगों को नहीं मिल पा रही है। कभी कभार जाम के चलते लोगों की ट्रेन तक छूट जाती है।

इसकी शिकायत कई बार लोगों ने नगर पालिका परिषद के ईओ से मिलकर की, शिकायत के समाधान के लिये अब तक ठोस पहल नहीं की जा सकी है, जिससे लोगों को जाम से निजात मिल सके।