Saturday , February 18 2023

दोपहर तक सभी जगह पूरी हो गई मतगणना

पंचायत के रिक्त पदों पर हुए चुनाव की मतगणना सोमवार दोपहर तक सभी ब्लॉक में पूरी हो गई। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स तैनात रही।

जिले के सभी ब्लॉक में पंचायत के रिक्त पद के लिए 12 जून को हुए मतदान की मतगणना सोमवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई। 9 बजे के बाद से परिणाम आने लगे।

अपराहन 2 बजे से पहले ग्राम प्रधान के 2, बीडीसी सदस्य के 11 और ग्राम पंचायत सदस्य के सभी 610 पदों की मतगणना पूरी हो गई। सभी ब्लॉक में मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स तैनात रही। हालांकि कहीं पर अधिक भीड़ न होने के कारण अव्यवस्था की स्थिति नहीं बनी।

सोमवार को मतगणना में निर्वाचित बीडीसी सदस्य

सदर विकास खंड- नेवादा कला से अल्पना मिश्रा, टेउंगा प्रथम से मनीष कुमार, टेउंगा दितीय से सौरभ सिंह, संग्रामपुर किला से अमित सिंह, जहनईपुर से केसरी यादव, कोहड़ा से अक्षयबरनाथ।

कालाकांकर विकासखंड- झोकवारा अ से अनीता सिंह, ब से राजेश सिंह, केरावडीह से सहाना बानो।

कुंडा विकास खंड के कांटी अखैबरपुर से श्याम पति।

लालगंज के देवापुर से उमेश कुमार।

फिर भी ग्राम पंचायतों के गठन पर खींचतान

प्रतापगढ़। ग्राम पंचायत के रिक्त पदों पर चुनाव होने के बाद भी असंगठित ग्राम पंचायतों के गठन को लेकर खींचतान दिख रही है। जिले की 1193 ग्राम पंचायतों में 491 में दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित न होने के कारण वहां के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले सके हैं।

ऐसे में रिक्त पदों के लिए हुए चुनाव में मतदान के दौरान ही करीब 7000 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए। सिर्फ 610 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मतदान हुआ। सोमवार को मतगणना के बाद इनका भी परिणाम घोषित कर दिया गया। इसके बाद भी अभी ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों के विरोधी सक्रिय हैं।

वह ग्राम पंचायत सदस्यों को अपने पाले में किए हैं। ऐसे में ग्राम पंचायत सदस्य की चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी शपथ न ले सकने वाले ग्राम प्रधानों में कई के सामने फिर मुश्किल खड़ी हो सकती है।