Friday , May 30 2025

फिल्म के रिलीज के पहले ही हिट हुआ गाना, हॉट वीडियो वायरल

इन दिनों एक हॉट भाजपुरी गाने का वीडियो ‘सरसों के सगिया ताजा…’ वायरल हो गया है। यह गाना फिल्म ‘मेंहदी लगाकर रखना’ में है। गाने को मिली सफलता से लग रहा है कि फिल्म हिट होगी।

06_01_2017-song_060117_01

 

पटना  भाेजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगाकर रखना’ के रिलीज में अभी वक्त है, लेकिन इसका एक हॉट गाना वायरल हो गया है। यह गाना (सरसों के सगिया ताजा…) यू-ट्यूब पर इसे करीब 35 लाख लोग देख चुके हैं। फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसे भी करीब 23 लाख लोग देख चुके हैं। भोजपुरी फिल्मों की बात करें तो यह एक रिकार्ड है।

आगामी दो फरवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘मेंहदी लागकर रखना’ का ट्रेलर करीब दो महीने पहले लांच हो चुका है। इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म का एक हॉट गाना ‘सरसों के सगिया ताजा…’ तो वायरल हो चुका है। यू-ट्यूब पर इसे करीब 35 लाख लोग देख चुके हैं। इससे फिल्म के हिट होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के अपोजिट काजल रघवानी हैं। खेसारी लाल यादव फिल्म के नायक के साथ-साथ गायक भी हैं