Sunday , February 19 2023

बड़े इमामबाड़े में 200 को ही प्रवेश

दर्शकों के लिए बड़ा इमामबाड़ा और छोटा इमामबाड़ा खोल दिया गया है। साथ ही जिलाधिकारी ने इन संरक्षित इमारतों में प्रवेश के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि दोनों धरोहरों में प्रवेश के लिए कोविड दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। प्रवेश के लिए मास्क अनिवार्य है। साथ ही बड़े इमामबाड़े में एक समय मेंअधिकतम 200 पर्यटकों की संख्या तय कर दी गई है।

इसी तरह छोटे इमामबाड़े में 40 पर्यटक एक समय में घूम सकेंगे। बिना मास्क के प्रवेश वर्जित रहेगे। पर्यटकों को थर्मल स्कैनर और पल्स ऑक्सीमीटर से जांच के बाद ही भीतर जाने दिया जाएगा।

ई टिकट जारी किए जाएंगे। पार्किंग और कैफेटेरिया में केवल डिजिटल भुगतान ही स्वीकार किया जाएगा। पर्यटकों के प्रवेश और निकास के लिए अलग अलग व्यवस्था की जाएगी।

ग्रुप फोटोग्राफी पर प्रतिबंध रहेगा। परिसर के भीतर किसी भी प्रकार की खाने-पीने की वस्तुओं का प्रयोग भी प्रतिबंधित किया गया है। भीतर भी कैफेटेरिया में केवल पानी की बोतलें ही मिलेंगी।

दोनों पर्यटक स्थल शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी के दिन बंद रहेंगे। निर्देशों का पालन कराने के लिए हुसैनाबाद ट्रस्ट, प्रशासन और पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।