Sunday , February 19 2023

CCSU University Exam 2021 :विवि में 29 जुलाई तक अंतिम सेमेस्टर परीक्षाएं

चौधरी चरण सिंह विवि ने यूजी-पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में अंतिम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। ट्रेडिशनल कोर्स की परीक्षाएं 22 जुलाई, जबकि प्रोफेशनल कोर्स में  29 जुलाई तक तय पालियों में पेपर होंगे। लॉ फेकल्टी में एलएलबी-एलएलएम प्रथम और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा कराई जाएंगी। छात्र विवि वेबसाइट से परीक्षा कार्यक्रम डानलोड कर सकते हैं। 

एलएलबी-एलएलएम के छात्र यह रखें ध्यान 
मेरठ। विवि के अनुसार एलएलबी-एलएलएम में केवल प्रथम और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं ही होंगी। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं दिसंबर-जनवरी में नहीं हो सकी थी। विवि ने दोनों का कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिया है। यह पेपर छह से 20 जुलाई तक होंगे। 

यूजी-पीजी ट्रेडिशलन कोर्स के पेपर छह से 22 जुलाई तक
मेरठ। विवि के अनुसार यूजी-पीजी ट्रेडिशनल कोर्स में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं छह से 22 जुलाई तक सुबह 7.30 बजे से नौ बजे और 10 से 11.30 बजे की पालियों में होंगी। बीएससी होम साइंस और बीएससी होम साइंस क्लीनिकल एंड न्यूट्रिशन के पेपर छह से 15 जुलाई तक होंगे। एलएलबी षष्टम और एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर के पेपर पांच से 20 जुलाई तक चलेंगे।

यूजी-पीजी प्रोफेशनल कोर्स के पेपर आठ से 29 जुलाई तक
मेरठ। बीबीए-बीसीए सहित यूजी-पीजी प्रोफेशनल कोर्स में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं आठ से 29 जुलाई तक दो पालियों में चलेंगी। कुछ विषयों के पेपर 20 जुलाई तक निपट जाएंगे। विवि के अनुसार छात्र वेबसाइट से परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड करते हुए अपनी तैयारी शुरू कर दें। 


तीन दिन में भेजें प्रैक्टिकल के अंक 
मेरठ। विवि ने विषम सेमेस्टर में अभी तक प्रैक्टिकल के अंक नहीं भेजने वाले कॉलेजों को तीन दिन का समय दिया है। विवि के अनुसार ऐसे कॉलेज तय अवधि में प्रैक्टिकल के अंक ऑनलाइन जमा करा दें। अंक नहीं मिलने से रिजल्ट रुके हुए हैं। कॉलेजों को एक प्रति गोपनीय विभाग में काउंटर नंबर 40 पर भी जमा करानी होगी। अंक नहीं भेजने पर कॉलेजों का रिजल्ट रोक दिया जाएगा। 


25 जून तक भरें प्री-पीएचडी कोर्सवर्क के फॉर्म
मेरठ। विवि ने कैंपस और कॉलेजों में जारी विभिन्न विषयों के प्री-पीएचडी कोर्स के परीक्षा फॉर्म 25 जून तक ऑनलाइन भरने के निर्देश दिए हैं। विवि के अनुसार सत्र 2018-19 के मुख्य परीक्षा फॉर्म 25 जून तक भरते हुए 26 जून तक संबंधित सेंटर पर जमा होंगे। कॉलेज यह फॉर्म 28 जून तक कैंपस में जमा कराएंगे। विवि के अनुसार जिन छात्रों का कोर्स वर्क में प्रवेश 2018-19 या 2019-20 में हुआ है और कोर्सवर्क पूरा हो चुका है वे सभी सत्र 2018-19 के छात्र हैं। ऐसे छात्र ही अपने कोर्स वर्क का परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। 


फेकल्टी तय करने को बनी डीन की समिति
मेरठ। शासन द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक स्तर पर विभिन्न विषयों को 11 फेकल्टी में बांटने के बाद विवि स्तर पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है। फेकल्टी तय करने के लिए कुलपति प्रो.एनके तनेजा ने प्रोवीसी प्रो.वाई विमला, डीन साइंस और डीन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की तीन सदस्यीय समिति बनाई है। समिति शासन के निर्देशों के क्रम में अपनी रिपोर्ट देगी। प्रस्तावित फेकल्टी में भाषा के लिए नई फेकल्टी तय की गई है। इसमें समस्त भाषाओं को एक फेकल्टी में लाया गया है।


प्रो.वाई विमला होंगी शोध निदेशक
मेरठ। शासन के निर्देशों के बाद चौधरी चरण सिंह विवि में शोध निदेशक को नामित कर दिया गया है। वर्तमान में प्रोवीसी प्रो.वाई विमला शोध निदेशक भी होंगी। शासन ने विश्वविद्यालयों से शोध निदेशक तय करते हुए रिपोर्ट मांगी थी। शोध निदेशक कैंपस और कॉलेजों में रिसर्च और इसकी गुणवत्ता के लिए जवाबदेह होंगे।