Sunday , February 19 2023

पुलिस अधिकारी के आश्वासन पर किसानों ने समाप्त किया धरना

शाहपुर जदीद गांव में हुए मारपीट के मामले में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने चार दिन पूर्व एक आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था। आरोपी को निर्दोष बताते हुए बुधवार को भाकियू कार्यकर्ताओं ने दर्ज मुकदमे को सत्ता के दबाव में किये जाने और मुकदमे को वापस किए जाने की मांग करते हुए करते हुए धरना शुरू कर दिया था।

गुरुवार को एसपी सिटी द्वारा मामले में निष्पक्ष जांच किए जाने का आश्वासन देने पर किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।

बताते चलें कि शाहपुर जदीद गांव में ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। मारपीट में पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

चार दिन पूर्व पुलिस ने एक आरोपी दीपक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सपा नेता अतुल प्रधान ने थाने पर हंगामा करते हुए पुलिस पर सत्ता के दबाव में कार्य करने का आरोप लगाया था।

बुधवार को थाने पहुंचे भाकियू कार्यकर्ताओं ने राकेश टिकैत के निर्देश पर धरना शुरू किया था। प्रदर्शन के दौरान सीओ दौराला व एसपी सिटी ने किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान दर्ज मुकदमे को समाप्त करने और आरोपी को जेल से रिहा कराने की मांग पर अड़ गए।

बुधवार रात के बाद गुरुवार को भी किसानों का धरना जारी रहा। वहीं गुरुवार दोपहर बाद धरने पर बैठे किसानों की फोन पर एसएसपी से वार्ता हुई, जिसके बाद किसानों ने अपनी मांगों का एसपी सिटी को ज्ञापन दिया। धरने के दौरान संजय दौरालिया, नरेश चौधरी मौजूद रहे।