Sunday , February 19 2023

बारिश में भी 10 हजार लोगों ने लगवाया टीका

कोरोना को हराने के लिए बरसात भी उत्साह कम नहीं कर सकी। बारिश में लोग भींगते हुए टीका लगवाने सेंटर पहुंचे। यही वजह है कि कई दिन बाद टीकाकरण लगाने वालों की संख्या दस हजार के पार पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग भी इसे लेकर गदगद रहा। गुरुवार को सभी सेंटरों में दिनभर भीड़ रही। युवाओं के साथ बुजुर्गों ने सहभागिता निभाई। लाइन में खड़े होकर लोगों ने टीका लगवाया।

जिले के 90 सेंटरों में किए गए टीकाकरण के तहत 10533 लोगों का टीकाकरण किया गया। पहली डोज 9963 व दूसरी डोज 570 लोगों ने लगवाया। प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. तीरथ लाल ने बताया कि कोविशील्ड की 26910 व कोवैक्सीन की 15840 डोज स्टोर में है।

कोरोना को हराने के लिए बरसात भी उत्साह कम नहीं कर सकी। बारिश में लोग भींगते हुए टीका लगवाने सेंटर पहुंचे। यही वजह है कि कई दिन बाद टीकाकरण लगाने