Monday , February 20 2023

गांवों में टीकाकरण के लिए बनाई जाएगी क्लस्टर टीम

जुलाई से मेगा वैक्सीनेशन शुरू होगा। इस अभियान के तहत अब गांवों में टीकाकरण अभियान तेज किया जाएगा। हर गांव तक स्वास्थ्य विभाग की पहुंच रहे, इसके लिए क्लस्टर टीम बनाई जाएगी। आबादी के हिसाब से क्लस्टर टीम तय की जाएगी। प्रत्येक दिन एक ब्लॉक के दो से तीन अथवा चार गांव में वैक्सीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग इसकी रणनीति बनाने में जुट गया है। एक ब्लॉक में कम से कम 10 क्लस्टर टीम होगी।

जिले में हो रहे टीकाकरण की डीएम सुजीत कुमार ने मॉनीटरिंग शुरू कर दी है। सीएमओ डॉ. पीएन चतुर्वेदी से प्रतिदिन का फीड बैक लिया जा रहा है। जुलाई से मेगा वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने जा रहा है। अब सारा फोकस स्वास्थ्य विभाग का गांवों पर होगा। गांवों में शिविर लगाकर लोगों को टीका लगवाया जाएगा।

एक ब्लॉक में 10 क्लस्टर टीम बनाई जाएगी। टीम आबादी के हिसाब से तय की जाएगी। संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार वार्ता कर रहे हैं। जल्द ही तय हो जाएगा कि किस ब्लॉक में कितनी क्लस्टर टीम लगाई जाएगी। विभाग का मकसद है कि अभियान को तेज किया जाए। साथ ही दो माह के अंदर गांवों में टीकाकरण हो जाए। प्रतिदिन तीन से चार गांव में टीकाकरण अभियान चलेगा।

वहीं अन्य क्लस्टरटीम अपने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को जागरूक भी करेंगी। नोडल अधिकारी डॉ. यश अग्रवाल ने बताया कि अभियान तेज किया जाएगा। जुलाई में टीम गांव-गांव पहुंचेगी। प्रयास रहेगा कि दो माह के भीतर जनपद के सभी लोगों को टीका लगवा दिया जाए।

दो दिन पहले से गांवों में शुरू होगा जागरूकता अभियान

जुलाई से शुरू होने जा रहे वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। स्वास्थ्य विभाग की क्लस्टर टीम जल्द ही तय हो जाएगी। टीम के शिविर लगाने से से दो दिन पहले निगरानी समिति के अलावा अन्य टीमें गांव के लोगों को जागरूक करेंगी। कोरोना वैक्सीन के बारे में विधिवत जानकारी भी देंगी। साथ ही इसके फायदों के बारे भी टीमें बताएंगी।

अफवाहों से हलाकान स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ्य विभाग की टीम अफवाहों से हलाकान हैं। अफवाहों की ही वजह से गांव के लोग टीका लगवाने में हिचकिचा रहे हैं। कर्मचारियों के अनुसार गांव के लोगों को टीका के बारे में भ्रमित किया गया है। लोग सीधे मुंह बात करने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों के बीच फैले भ्रम को दूर करने के लिए टीमों को सक्रिय किया गया है। अब प्रधान ,बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य आदि को प्रेरित किया जा रहा है कि वह गांव के लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। हालांकि युवाओं में टीका लगवाने के लिए खासा उत्साह है।