Saturday , February 18 2023

यूपी पॉलीटेक्निक में 15 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक 2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख एक बार फिर से बढ़ा दी गई है। अब अभ्यर्थी 15 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक, उत्तर प्रदेश (JEEC-UP) ने इस साल फरवरी में विभिन्न कोर्सेस में दाखिले के लिए आवेदन मांगे थे। वो स्टूडेंट्स जिन्होंने दसवीं की परीक्षा पास कर ली है या बारहवीं के एग्जाम देने जा रहे हैं वो भी पॉलिटेक्निक में अपना भविष्य बना सकते हैं।

आपको बता दें कि  पहले इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल थी जिसे कोरोना की वजह से बढ़ाकर 15 जून 2021 कर दिया गया था। लेकिन जिन स्टूडेंट्स ने अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है वो अब 15 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  

क्या है पॉलिटेक्निक करने के फायदे:
1-पॉलिटेक्निक के बाद और कोई कोर्स करने की बाध्यता नहीं होती है।
2-इसका सबसे बड़ा फायदा है कि आप इसे 10वीं और 12वीं के बाद कर सकते हैं।
3-यहां छात्रों को किताब से ज्यादा प्रैक्टिकल नॉलेज देने पर जोर दिया जाता है।
4-पॉलिटेक्निक के बाद आप किसी भी अपनी स्ट्रीम में किसी भी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप किसी भी सरकारी जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।  
5.आप यहां से इंजीनियरिंग का डिप्लोमा करने के बाद सीधे बीटेक के सेकंड ईयर में एडमिशन ले सकते हैं।

कैसे करें आवेदन
ऐप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाएं। इसके बाद इंजीनियरिंग, लेटरल एंट्री और फार्मेसी के लिए ‘आवेदन पत्र भरें’ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर जाएं और रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद आवेदन संख्या और पासवर्ड से लॉग इन करें। लॉगिन करने के बाद आवेदन पत्र भरें और आवश्यक स्कैन किए गए दस्तावेज जमा करें। परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर रख लें।