Sunday , February 19 2023

डाककर्मियों का प्रदर्शन, लगाया उत्पीड़न का आरोप

डाककर्मियों ने शनिवार को कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। वह पूर्वी डाकमंडल के प्रवर अधीक्षक पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगा रहे थे। इस दौरान अखिल भारतीय डाक कर्मचारी नेशनल यूनियन के मंडल अध्यक्ष व प्रांतीय संगठन सचिव अशोक कुमार चौबे निलंबन के आदेश के बाद वे और आक्राशित हो गए।

हालांकि देर शाम तक निलंबन वापस ले लिया गया। इसके बाद कर्मचारियों धरना समाप्त किया। उन्होंने सोमवार से फिर कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन की चेतावनी दी है। उधर, यूनियन के पदाधिकारियों ने चीफ पीएमजी व पीएमजी को पत्र भेजकर शिकायत की।

पूर्वी मंडल प्रवर अधीक्षक के निर्देश पर विशेश्वरगंज प्रधान डाकघर के डाक वितरण बिट 45 से घटाकर 36 करने, अधिक समय तक कार्य कराने, आउटसोर्स कर्मचारियों का मानदेय रोकने और अधिकारी पर अपशब्दों के प्रयोग का कर्मचारी आरोप लगा रहे थे। शनिवार को अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ (एमटीएस) के बैनर तले डाकियों ने सुबह से ही प्रदर्शन शुरू कर दिया।

उन्होंने डाकियों की संख्या बढ़ाने, आउटसाइडर का मानदेय देने और प्रताड़ना बंद करने की मांग की। चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं पूरी की गई तो सोमवार से प्रदेश स्तर के कर्मचारी नेताओं के साथ कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में शत्रुघ्न नारायण सिंह, शिवनारायण दूबे, अवधेश कुमार पाण्डेय, ज्ञान प्रकाश यादव, भूपेन्द्र मिश्रा, शिवपूजन विश्वकर्मा, विजय कुमार पाण्डेय, जावेद अंसारी, गुलाब राम, दिनकर पाठक, इन्द्रमणी तिवारी आदि थे।