Sunday , February 19 2023

बीएचयू में 14 प्रशासनिक अफसरों के विभाग बदले

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 14 प्रशासनिक अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है। आईएमएस में ज्वॉइंट रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत प्रो. एसपी माथुर को कुलसचिव कार्यालय का टीचिंग एडमिन बनाया गया है। जबकि ज्यादातर अधिकारियों को कुलसचिव कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

अन्य अधिकारी जिन्हें कुलसचिव कार्यालय में विभिन्न पदों पर स्थानांतरित किया गया है, उनमें कृषि विज्ञान संस्थान के संयुक्त कुलसचिव प्रो. श्यामबाबू पटेल, आरएसी में कार्यरत संयुक्त कुलसचिव डॉ. सुनीता चंद्रा, संयुक्त कुलसचिव डॉ. संजय कुमार एवं डॉ. मयंक नारायण सिंह के नाम शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त कुलसचिव कार्यालय में रहे संयुक्त कुलसचिव डॉ. संजय कुमार यादव को आईएमएस में एडमिन बनाया गया है। संयुक्त कुलसचिव डॉ. नंदलाल को कुलसचिव कार्यालय से आरएसी, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. अजय कुमार को एमएमवी से कृषि विज्ञान संस्थान, मैनेजमेंट के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. अनिल तिवारी को एस्टेट में स्थानांतरित किया गया है।

इसके अलावा डॉ. वेणुगोपाल राव, शार्दूल चौबे, कमलकांत सहाय, रमेश कुमार निगम और बीके. घोष के विभाग बदले गए हैं।