गेहूं क्रय केंद्रों पर सोमवार को भी खरीद नहीं हुई। किसान लौट गए। अधिकारियों को मंगलवार को पोर्टल खुलने की उम्मीद है। ऐसे में कुछ क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद हो सकती है।15 जून के बाद गेहूं क्रय केंद्रों का पोर्टल शासन से बंद कर दिया गया, लेकिन उसी दिन खरीद की तिथि 22 जून तक कर दी गई। जिला स्तर पर अधिकारियों के तमाम प्रयास के बाद भी सोमवार तक पोर्टल नहीं खुला। खरीद बंद होने के बाद किसान परेशान हैं। जिला विपणन अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को उम्मीद है कि खरीद के लिए पोर्टल खुलेगा, लेकिन जिले में कुछ केंद्रों पर ही खरीद होगी। बचे किसानों से एक दिन में ही खरीद कर ली जाएगी।
सम्बंधित समाचार
केडीए ने दो साल बाद लौटाया मूलधन, 10 लाख ब्याज भी देने का आदेश
September 23, 2022