कॅरियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंच गए दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के वर्ष 2017 की शुरूआत काफी खराब रही और वह चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने जोड़ीदार ब्राजील के आंद्रे सा के साथ लगातार सेटों में मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
कॅरियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंच गए दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के वर्ष 2017 की शुरूआत काफी खराब रही और वह चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने जोड़ीदार ब्राजील के आंद्रे सा के साथ लगातार सेटों में मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
पेस और सा की जोड़ी को दिविज शरण और पूरव राजा ने लगातार सेटों में केवल 67 मिनट के मैच के बाद 4-6 4-6 से हराकर बाहर कर दिया। पेस अपने 111वें जोड़ीदार के साथ मैच में कोई कमाल नहीं दिखा सके। दिविज और पूरव की जोड़ी ने गत वर्ष चैलेंजर टूर्नामेंटों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और उनकी जोड़ी शीर्ष 70 में भी पहुंचने में कामयाब रही। वहीं 43 वर्षीय अनुभवी पेस को अपने नए जोड़ीदार के साथ सत्र के ओपनिंग मैच में ही हार झेलनी पड़ी।
शरण ने मैच के बाद कहा कि पेस के खिलाफ जीतना अच्छा रहा क्योंकि वह अनुभवी भारतीय खिलाड़ी हैं। हमने अच्छे खिलाड़यिों को मात दी। भारतीय-ब्राजीली जोड़ी ने हालांकि काफी तेजी दिखाई और कई बेहतरीन वॉली खेली। लेकिन पिछले लंबे समय से साथ खेल रहे दिविज-पूरव की जोड़ी कहीं बेहतर साबित हुई।