Thursday , February 2 2023

‘पल्लीचूपुलु’ के तमिल रीमेक में नजर आएंगी तमन्ना

‘पल्लीचूपुलु’ बीते साल की सफल तेलुगू मूवी है, जिसकी समीक्षकों ने भी सराहना की है। तमन्ना हिंदी और साउथ सिनेमा का संतुलन बनाए हुए हैं।

l_tamanna-1483764475

 अभिनेत्री तमन्ना भाटिया तेलुगू की हिट मूवी ‘पल्लीचूपुलु’ के तमिल रीमेक में नजर आएंगी। हालांकि रीमेक का नाम अभी तय नहीं किया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए मूवी के निर्देशक सेंथिल वीरासामी ने कहा, ‘हां, हमने तमन्ना का नाम तय कर लिया है। हम अन्य कलाकारों के भी नाम तय करने की प्रक्रिया में हैं।’

 मूवी का निर्माण गौतम वासुदेव मेनन करेंगे।  इसकी शूटिंग साल के आखिर से शुरू होने वाली है। ‘पल्लीचूपुलु’ बीते साल की सफल तेलुगू मूवी है, जिसकी समीक्षकों ने भी सराहना की है। इस फिल्म का निर्देशन थारून भास्कर दस्यम ने किया था। यह बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म थी। तमन्ना हिंदी और साउथ सिनेमा का संतुलन बनाए हुए हैं।