Friday , February 10 2023

मुंबई में 4 मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरा, 40 लोगों को बचाया गया, बचाव कार्य जारी

दक्षिण मुंबई के फोर्ट एरिया में एक 4 मंजिला इमारत के तीसरे फ्लोर की छत गिर गई। शुक्रवार सुबह ही हुई इस घटना में अब तक 40 लोगों को बचाया जा चुका है।

किसी के भी घटना के घायल होने की खबर नहीं है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की ओर से राहत एवं बचाव कार्य जारी है। पुलिस का कहना है कि इस इमारत के तीसरे फ्लोर में रिपेयरिंग का काम चल रहा था, जिस दौरान यह हादसा हुआ है। फायर ऑफिसर ने कहा कि फिलहाल इमारत से मलबा हटाया जा रहा है।