Saturday , January 28 2023

अभी-अभी: नक्सलियों ने देश के सेना पर अचानक किया बड़ा हमला

देश के भीतरघाती नक्सलियों ने सेना पर फिर हमला किया है। ये हमला छत्तीसगढ़ के कांकेड में हुआ है। नक्सलियों ने सेना के वाहनों में आग लगा दी है। करीब 60 से ज्यादा वाहन जलकर खाक हो गए हैं

naxali4

अभी-अभी: पंजाब में हुआ बड़ा धमाका, लोगों के चिथड़े उड़े

इससे पहले भी लेवी नहीं दिये जाने से आक्रोशित नक्सलियों ने डोभी थाना क्षेत्र स्थित घोड़ाघाट गांव के समीप चेकडैम पर 38 लाख की लागत से बनी चहारदीवारी को गुरुवार की देर रात ध्वस्त कर दिया।

घटना की जिम्मेवारी सीएलएफआइ नामक नक्सली संगठन ने ली है। निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदार ने डोभी थाने में एफआइआर दर्ज करायी है। घोड़ाघाट के निकट निरंजना नदी के समीप निर्मित चेकडैम व सिंचाई विभाग का कार्यालय, आवास की मरम्मत व चहारदीवारी निर्माण का कार्य जारी था। गुरुवार की देर रात नक्सलियों ने धावा बोल कर दीवार उड़ा दी। 
लाइवइंडिया.लाइव से साभार…