Friday , February 10 2023

बरेली में पंचायत का फरमान : किशोरी का गर्भपात करा दो, बाद में करा देंगे शादी…

एक किशोरी से उसका हमउम्र पड़ोसी शादी का झांसा देकर एक साल तक दुष्कर्म करता रहा। किशोरी के गर्भवती होने पर मामला खुला तो परिजन ने आरोपी समेत नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। रविवार को इस मामले को लेकर गांव में पंचायत बैठी। इसमें किशोरी के परिजन को उसका गर्भपात कराने का फरमान सुनाया गया। कहा गया कि अगर वे ऐसा कर देंगे तो बालिग होने पर दोनों की शादी करा दी जाएगी।

क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी को उसके हमउम्र पड़ोसी ने शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया और एक साल तक दुष्कर्म करता रहा। किशोरी गर्भवती हुई तो आरोपी और उसके परिजन गर्भपात कराने का दबाव बनाने लगे। शनिवार को पीड़ित किशोरी को लेकर उसके परिजन थाने पहुंचे तो वहां भी एक दरोगा ने उनसे अभद्रता की। मामला सीओ राजकुमार मिश्र के संज्ञान में आया तो देर रात उन्होंने आरोपी समेत नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी।

रविवार को आरोपियों ने गांव में पंचायत बुला ली, इसमें पीड़ित किशोरी के परिजन को भी बुलाया गया। पंचायत ने किशोरी के परिवार पर दबाव बनाते हुए कहा कि दोनों एक ही बिरादरी के हैं लेकिन नाबालिग होने के कारण उनकी शादी नहीं कराई जा सकती है। लिहाजा अभी किशोरी का गर्भपात करा दो। जब दोनों बालिग हो जाएंगे तो उनकी शादी करा दी जाएगी। बताया जाता है कि किशोरी के परिजन इस बात पर सहमत भी हैं लेकिन उनके मन में संशय है कि अगर बाद में शादी नहीं कराई तब क्या होगा।

इस मामले में किसी कीमत पर समझौता नहीं हो सकता है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। अगर कोई पंचायत करके पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाएगा तो उस पर भी कार्रवाई होगी।