Friday , February 10 2023

Tumor Operation: जटिल सर्जरी कर पेट से 10 किलो का ट्यूमर निकाला

रायपुर। Tumor Operation: एनएचएमएएमआइ नारायणा सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में जटिल सर्जरी से महिला के पेट से 10 किलो कैंसर ट्यूमर बाहर निकालकर उसे नया जीवन दिया। सर्जिकल आंकोलाजी विभाग में वरिष्ठ सलाहकार डा. मौ राय ने बताया कि झारखंड निवासी महिला मरीज पिछले छह माह से पेट में परेशानी से जूझ रही थी।

अस्पताल में इलाज के लिए आने पर जांच में पता चला कि शरीर में एक बड़ा ट्यूमर है, जो पेट में 80 प्रतिशत से अधिक जगह घेर रहा है। इसे रेट्रोप्रिटोनियल लिपोसारकोमा कहा जाता है। यह ट्यूमर दोनों किडनी, पेट, अग्नाशय में दबाव बना रहा था। इससे शरीर की क्रियाएं प्रभावित हो रही थीं।

डा. राय ने बताया कि सर्जरी का सबसे जटिल हिस्सा ट्यूमर को गुर्दे की नसों, महाधमनी और वेना कावा से रक्त को खोए बिना या इन संरचनाओं को नुकसान पहुंचाए बिना अलग करना था और इसे पूरा करने के लिए चिकित्सकीय टीम को सर्जरी को अधिक बारीकियों के साथ करना था।

चिकित्सकीय टीम ने सर्जरी के लिए रूपरेखा बनाई। लगभग चार घंटे चले आपरेशन के बाद महिला के शरीर के अंदर ट्यूमर को काटकर बाहर निकाला गया। महिला स्वस्थ है। इलाज में मुख्य रूप से कार्डिअक सर्जन डा. पी. हरि कुमार, एनेस्थेटिस्ट डा. आलोक स्वाइन और डा. स्नेहा समेत अन्य थे।