Friday , February 10 2023

डीजल की बढ़ती कीमतों पर चक्का जाम करेंगे

ऑल इंडिया परिवहन विकास ट्रस्ट ने सोमवार को डीजल की बढ़ती कीमतों पर केंद्रीय वित्त मंत्री को ज्ञापन भेजा। सरकार के विरोध में ट्रांसपोर्टरों ने 28 जून को काला दिवस मनाया। इस दौरान लखनऊ गुड्स एसोसिएशन की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर में सामानों की बुकिंग चालू रही। वहीं ट्रकों की लोडिंग और अनलोडिंग का काम चलता रहा। ट्रांसपोर्ट नगर में परिवहन विकास ट्रस्ट की बैठक में प्रवक्ता ने अगस्त के पहले सप्ताह में ट्रकों का चक्का जाम करने की घोषणा की।

डीजल पेट्रोल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर पूरे देश में काला दिवस मनाते हुए सभी जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष जैन, महामंत्री पंकज शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश सिंह, उपाध्यक्ष अमित शर्मा, राकेश सिन्हा, मीडिया प्रभारी जयभान सिंह, संजय सिंह, प्रवेश पांडेय, आशुतोष मौजूद थे।