Friday , February 10 2023

रियर पार्किंग सेंसर्स के साथ स्पीड अलर्ट फीचर से लैस , XT वेरिएंट से 15,000 रुपए सस्ता मिलेगा

टाटा मोटर्स अपनी हैचबैक टियागो (Tiago) का नया वेरिएंट लेकर आई है। कंपनी ने टाटा टिएगो के नए XTO वेरिएंट के साथ हैचबैक मॉडल लाइन-अप को बढ़ाया है। टियागो के इस नए वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.48 लाख रुपए है। टियागो XTO वेरिएंट हैचबैक के एंट्री लेवल XE और XT ट्रिम के बीच होगा।

टियागो का नया वेरिएंट XTO इसके बेस XE वेरिएंट से करीब 48,000 रुपये महंगा है। वहीं XT वेरिएंट से 15,000 रुपए सस्ता है।

4 स्पीकर्स ऑडियो सिस्टम
टाटा टियागो का नया XTO वेरिएंट 1.2लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन वाला और इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स कॉम्बो है। अगर फीचर्स की बात करें तो नए टाटा टियागो XTO वेरिएंट में 4 स्पीकर्स ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड फोन एंड ऑडियो कंट्रोल्स दिया गया है।

हालांकि, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक सिस्टम, स्पीड डिपेंडेंट वॉल्यूम कंट्रोल और AM/FM के साथ USB जैसे कुछ अहम फीचर्स नहीं हैं

स्पीड अलर्ट सेफ्टी फीचर
Tiago का XTO वेरिएंट बॉडी कलर्ड बंपर्स, 14 इंच स्टील रिम्स, ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम, 2.5 इंच MID, टैचोमीटर, टिल्ट एंड पावर स्टीयरिंग, मल्टी ड्राइव मोड्स, एडजस्टबल फ्रंट एंड इंटीग्रेटेड रियर हेड रेस्ट, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट, ड्यूल एयरबैग्स जैसे फीचर दिए गए हैं।

टियागो रेंज की कीमतें
टाटा टियागो हैचबैक इस समय 9 वेरिएंट्स और 4 ट्रिम ऑप्शन – XE, XT, XZ और XZ+ में मिलती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए है जो 6.95 लाख रुपये तक जाती है। टाटा टियागो मॉडल लाइन-अप में 5 मैन्युअल वेरिएंट्स हैं, जिनकी कीमत 4.99 लाख रुपए से लेकर 6.43 लाख रुपए के बीच है।

टियागो के 4 ऑटोमैटिक वेरियंट्स ( XTA, XZA, XZA+ और XZA+ DT) हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 6.14 लाख, 6.59 लाख रुपये, 6.85 लाख और 6.95 लाख रुपए हैं। यह सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं।