Monday , January 30 2023

गाजीपुरः दुर्गा मंदिर से सोने की नथिया, चांदी का मुकुट ले भागे चोर

गाजीपुर शहर कोतवाली के नबाबगंज स्थित कसेरा मुहल्ले में बुधवार की देर रात दुर्गा मंदिर के गेट का ताला खोलकर मूर्ति से सोने की नथिया और चांदी का मुकुट उठा ले गए।गुरुवार की सुबह मुहल्ले वासियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी।
temple_1483633505