प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अधिक से अधिक लोगों को रुपे कार्ड देने की घोषणा पर वाराणसी के डाक विभाग ने तेजी से काम किया है।डाक विभाग की ओर से 50 दिन में बनारस रीजन के जिलों बनारस, भदोही, गाजीपुर, बलिया, चंदौली और जौनपुर में 10 हजार खातेदारों को इस कार्ड का वितरण किया जा चुका है।
सम्बंधित समाचार
केडीए ने दो साल बाद लौटाया मूलधन, 10 लाख ब्याज भी देने का आदेश
September 23, 2022