Friday , February 10 2023

खुलासा: नोटबंदी के दौरान भाजपा ने बदलवाए करोड़ों रुपए

naya-not

नई दिल्ली : 8 नवंबर को पीएम मोदी द्वारा घोषित नोटबंदी के बाद पब्लिक अपने खून-पसीने की कमाई को बदलने के लिए परेशान होती रही। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान भाजपा ने गुजरात के को-ऑपरेटिव बैंकों के माध्यम से करोड़ो रुपए के पुराने नोटों को बदलवाने में सफल रही। 14 नवंबर तक पुराने नोटों को बदलने का अधिकार को-ऑपरेटिव बैंकों को दिया गया था। लेकिन देश भर में इनके माध्यम से हो रही बड़े पैमाने पर घपलेबाजी की खबर आते ही रिजर्व बैंक ने को-ऑपरेटिव बैंकों से यह अधिकार वापस ले लिया। गुजरात में भाजपा नेताओं द्वारा की गई इस घपलेबाजी के पुख्ता सबूत भी हैं। जैसे अमरेली जिला मध्यस्थ सहकारी बैंक लिमिटेड एमजेएमएसबीएल बैंक की नकदी जमा में महज 6 दिनों में 200 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। यह बैंक गुजरात के बड़े भाजपा नेता दिलीप भाई संघानी का है।

3 दिन में 600 करोड़ हुए थे जमा 
संघानी गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित इस बैंक के चेयरमैन हैं और प्रदेश की भाजपा सरकार में कैबीनेट मंत्री है।संघानी के को-ऑपरेटिव बैंक में 7 नवंबर को 13 करोड़ की नकदी थी जो अगले 4 दिनों में 200 गुणा बढ़कर 209 करोड़ हो गई। महज 4 दिनों में 200 प्रतिशत तक जमा राशि बढ़ जाना जांच का विषय हो सकता है लेकिन एजैंसियां इस मामले पर बिल्कुल चुप हैं। एक अन्य अहमदाबाद डिस्ट्रक्ट को-ऑपरेटिव बैंक में नोटबंदी के बाद सिर्फ 3 दिनों के अंदर ही 600 करोड़ रुपए जमा हुए। इस बैंक के बोर्ड ऑफ डायरैक्टर्स में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी हैं। बैंक के चयरमैन अजय पटेल का नाम सोहराबुद्दी एनकाउंटर मामले में भी आ चुका है।

pk