डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने मेडिकल में मूल्यांकन की व्यवस्था में बदलाव किया है। यह बदलाव विभिन्न कोर्सों के मूल्यांकन में आ रही मुश्किलों को देखते हुए किया गया है। अब एक-दो उत्तर पुस्तिका होने पर विश्वविद्यालय 10 का भुगतान करेगा। इससे मूल्यांकन कराना विवि के लिए आसान हो जाएगा।
विवि जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार बदलाव के संबंध में पहले वित्त समिति और फिर कार्य परिषद ने बदलाव पर मुहर लगा दी है। इसके आधार पर अनुमोदित मेडिकल से संबंधित एलोपैथिक, डेंटल, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी, नर्सिंग और फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम के मूल्यांकन व्यवस्था में बदलाव हुआ है। इन सभी पाठ्यक्रम के स्नातक व परास्नातक स्तर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की दर का निर्धारण किया गया है। इन मेडिकल पाठ्यकमों के लिए उत्तर पुस्तिका की संख्या 10 से कम होने पर न्यूनतम पारिश्रमिक 10 उत्तर पुस्तिकाओं की दर से प्रति कैच संख्या देय होगा। यह व्यवस्था मार्च 2021 से लागू की गयी है।