Monday , July 10 2023

चंपारण में एक सप्ताह से टीका के लिए अस्पताल के चक्कर काट रहे लोग, गुस्साए लोगों ने प्रशासन के खिलाफ लगाए नारे

प. चंपारण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को कोरोना का टीका लेने आए ग्रामीणों को टिका नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार सुबह कोरोना का टीका लेने के लिए हम लोग हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन वहां डाटा ऑपरेटर अरविंद कुमार द्वारा टीका देने से इनकार कर दिया गया। पिछले एक सप्ताह से स्वास्थ्य विभाग का चक्कर काटने के बाद भी कोरोना का टीका नहीं मिला।

आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि दवा के लिए आने पर पूरी दवा भी उपलब्ध नहीं रहती है और ना ही कर्मी द्वारा संतोषजनक जवाब दिया जाता है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित रंजन श्रीवास्तव कभी समय से हॉस्पिटल में नहीं रहते हैं, जिससे हम लोग उनके पास अपनी समस्या रख सकें। वह अपना खुद का निजी क्लिनिक चलाते हैं।

इस मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमितेश रंजन श्रीवास्तव से पूछने पर बताया गया कि टीका नहीं है तो टीका कहां से लाएं। टीका आने के बाद टीकाकरण किया जाएगा।