Thursday , February 9 2023

लखनऊ आगमन पर रक्षामंत्री ने जनप्रतिनिधियों समेत कई लोगों से की मुलाकात

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को राजधानी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सामाजिक संगठनों के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधियों, संगठन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनका हाल जाना।

उनकी समस्याओं को सुना और निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान मौलाना यासूब अब्बास भी मिलने पहुंचे।
इससे पहले उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री महेंद्र सिंह, महापौर संयुक्ता भाटिया, पार्टी के लखनऊ प्रभारी व प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, विधायक अविनाश त्रिवेदी, एमएलसी अवनीश सिंह व चेतन सिंह बिष्ट ने भी भेंट की।

इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष आरती रावत ने भी रक्षामंत्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके साथ जिलाध्यक्ष कृष्ण लोधी, जिलाध्यक्ष और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष चंद्रा रावत भी मौजूद रहे।
इनसे भी की मुलाकात
रक्षामंत्री ने अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के मदंत शांति मित्र से आगामी कार्यक्रम के लिए निमंत्रण पत्र प्राप्त किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कल्याण परिषद से ओम प्रकाश नायक, एकलव्य समाज पार्टी के डॉ. प्रह्लाद प्रसाद प्रजापति व छावनी परिषद से रूपा देवी से भी उन्होंने भेंट की।
दिवंगत विधायक को दी श्रद्धांजलि
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम विधानसभा के दिवंगत विधायक सुरेश श्रीवास्तव और उनकी पत्नी मालती को सआदतगंज के टिकैत राय कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान दिवंगत विधायक के परिवारीजनों में डॉ. शैलेश श्रीवास्तव, डॉ. स्वाति श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. मृणालिनी श्रीवास्तव व जैयसी विक्रम उपस्थित रहे। रक्षामंत्री ने क्षेत्रीय पार्षद और विधायक परिवार की सदस्य साधना वर्मा के भी परिवार का हालचाल लिया। इससे पहले रक्षामंत्री ने संक्रमण से जान गंवाने वाले वरिष्ठ पत्रकार सुभाष मिश्रा के आवास पहुंचकर परिजनों से भेंट की। इसके बाद पूर्व लखनऊ महानगर अध्यक्ष दिवंगत प्रदीप भार्गव घर गए और उनकी पत्नी अचला समेत उनके परिजनों से मिले। वहीं, सेंट जोसेफ के अनिल अग्रवाल, सोमेंद्र पांडे पंकज, तेजभान सिंह, सुरेंद्र पाल वर्मा, राजन मिश्रा, मनोज तिवारी से भी रक्षामंत्री रूबरू हुए।