Friday , February 10 2023

प्रेम प्रसंग में हत्या: कासगंज में प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला, प्रेमिका फंदे से लटकी

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह युवक का शव खेत में पड़ा मिला। इस घटना की खबर मिलते ही गांव की एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। दोनों के बीच प्रेम संबंध बताए गए हैं। हत्या का आरोप युवती के परिवार पर लग रहा है। पुलिस जांच में जुटी है। 

घटना सोरों कोतवाली क्षेत्र के नगला सुरजी की है। गांव निवासी युवक सुशील रविवार शाम को अपने खेत पर मक्का की रखवाली करने गया था। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने उसका शव पड़ा देखा। इसकी जानकारी होने पर मृतक के परिवार में चीत्कार मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

उधर, सुशील की मौत के बाद गांव निवासी एक युवती ने फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि सुशील और युवती के बीच प्रेम संबंध थे। मृतक के परिजनों ने भी युवती के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि युवती के भाई ने सुशील की पीट-पीटकर हत्या की है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।