Friday , February 10 2023

आमिर खान की इस फिल्म में ऑडिशन देने के बाद रिजेक्ट हो गए थे अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी शानदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। उन्होंने अपने एक्टिंग टैलेंट से कई लोगों का दिल जीता है। हालांकि एक दौर ऐसा भी जब अक्षय कुमार को अपनी सफलता की कहानी लिखने के लिए कड़ी मेहनत का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं कई एक वक्त ऐसा भी था जब लोगों का अक्षय का ऑडिशन बेहद बकवास लगा और उन्हें फिल्म से रिजेक्ट कर दिया गया। 

अक्षय कुमार ने साल 1991 में फिल्म सौगंध से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म के बाद अक्षय कुमार ने 1992 में डायरेक्टर मंसूर खान की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ के लिए ऑडिशन दिया था, ये उनका पहला ऑडिशन था लेकिन उन्हें इस ऑडिशन से निराशा हाथ लगी थी और वह फिल्म से रिजेक्ट हो गए थे। ‘Mid Day’ से बात करते हुए अक्षय कुमार ने खुद इस बात को स्वीकार करते हुए बताया कि जब मैंने आमिर खान की फिल्म ‘जो जीता वही सिकन्दर’ में दीपक तिजोरी वाले रोल यानी शेखर मल्होत्रा के लिए ऑडिशन दिया तो उस समय लोगों को मेरा ऑडिशन बकवास लगा और मैं फिल्म से रिजेक्ट हो गया। 

अक्षय ने शेखर मल्होत्रा के लिए दिया था ऑडिशन

अक्षय ने जिस शेखर मल्होत्रा ​​की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था, जिसे बाद में एक्टर दीपक तिजोरी को इस रोल में एक्टिंग करते हुए देखा गया। इस फिल्म में लीड रोल में आमिर खान, पूजा बेदी और आयशा जुल्का थे। इस फिल्म से पहले आमिर ने ‘कयामत से कयामत तक’, ‘दिल’, ‘दिल है की मानता है नहीं ‘ जैसी फिल्मों के साथ खुद को एक शानदार एक्टर के रुप में पहचान बना चुके थे। 

इस फिल्म से अक्षय का करियर हुआ हिट 

बता दें कि अक्षय ने जब इस फिल्म में ऑडिशन दिया था तब उनकी चंद फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थीं। हालांकि जब ‘जो जीता वही सिकंदर’ रिलीज हुई थी तभी एक महीने बाद अक्षय की ‘खिलाड़ी’ रिलीज हुई  थी और यही फिल्म उनकी पहली बड़ी हिट थी। फिल्म ने एक एक्शन हीरो के रूप में अक्षय के स्टारडम को बखूबी दिखाया था।  इसी फिल्म की बदौलत उन्हें बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी या खिलाड़ी कुमार के तौर पर पहचान मिली और इसके बाद ही उन्होंने खिलाड़ी सीरीज के तहत अन्य कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। 

अक्षय की आने वाली फिल्म

अब अक्षय की आने वाली फिल्मों की बात करें तो अक्षय की आने वाली फिल्म बेल बॉटम 27 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रंजीत तिवारी के निर्देशन में बनी यह एक थ्रिलर फिल्म है। अक्षय कुमार के साथ फिल्म में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और आदिल हुसैन दिखने वाले हैं। ‘सूर्यवंशी’, ‘अतरंगी रे’,’ पृथ्वीराज बच्चन’ पांडे’,’ राम सेतु’,’ रक्षाबंधन’, ‘वेब सीरीज- ‘दि एंड’,’रत्सासन’ रिमेक है।