Saturday , January 28 2023

अभी अभी: प्रवासी दिवस में बोले पीएम मोदी: हम भारतीय खून का रिश्ता देखते हैं! पासपोर्ट का…

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 14वें प्रवासी भारतीय दिवस पर बेंगलुरु में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। इस कार्यक्रम में पुर्तगाली प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा भी पहुंचे। बताते चलें कि वह सात दिनों के कार्यक्रम पर भारत आए हैं।

modi_

हम पासपोर्ट का कलर नहीं, खून का रिश्ता देखते हैं: बोले पीएम मोदी

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत से बाहर जाने वाले लोगों के लिए प्रवासी कौशल विकास योजना लाई गई है। इससे लोग अब पूरे आत्मविश्वास के साथ विदेश जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सफल एवं सक्षम प्रवासियों को भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनना चाहिए

उन्होंने कहा कि भारतीय लोग पासपोर्ट का कलर नहीं, बल्कि खून का रिश्ता देखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय हर साल 69 बिलियन डॉलर भारत जमा करते हैं, जोकि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के लिए बेहद अहम है।