Saturday , February 4 2023

यूपी : भाजपा आज तय करेगी ब्लाक प्रमुख प्रत्याशियों के नाम

उत्तर प्रदेश में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद भाजपा ब्लाक प्रमुख चुनाव में भी अधिक से अधिक प्रत्याशियों को जिताने की कोशिश में जुटी है। यह तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही है। अब चुनाव कार्यक्रम आने के साथ ही इसे और तेज कर दिया गया है। प्रत्याशियों के नाम तय करने के लिए पर प्रदेश मुख्यालय पर मंगलवार को बैठक होगी। शाम से ही जिलों को प्रत्याशियों के नाम भेजने का काम शुरू हो जाएगा।  प्रत्याशियों की घोषणा जिला कमेटी करेगी।  

राज्य के सभी 826 ब्लाकों में ब्लाक प्रमुख के लिए पार्टी प्रत्याशी उतारेगी। पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक जिलों से प्रत्याशियों की संभावित सूची क्षेत्रीय कमेटी के माध्यम से प्रदेश कमेटी के पास आ चुकी है। इस बाबत पूछे जाने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि मंगलवार को बैठक कर प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि शाम से जिला कमेटियों के माध्यम से प्रत्याशियों के नाम घोषित होने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि कम से कम 70 फीसदी ब्लाक प्रमुख बनाने की कोशिश पार्टी करेगी। इसके लिए जिलों की कोर कमेटी, सांसद, विधायक और अन्य सभी पदाधिकारी जनसंपर्क में लगे हुए हैं। दूसरी तरफ बताया जाता है कि पार्टी प्रत्याशी चयन में कार्यकर्ताओं को वरीयता देने के साथ ही पार्टी की विचारधारा से जुड़े लोगों को प्राथमिकता देगी।