Thursday , February 9 2023

बिहार में 7 जुलाई से खुलेंगे कॉलेज, अगस्त तक नहीं होगी कोई परीक्षा

बिहार में कोरोना संक्रमण की थमती रफ्तार के बीच सीएम नीतीश कुमार ने राज्या में लगी पाबंदियों में अनलॉक-4 का ऐलान कर दिया है। विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान व स्कूल खोलने का फैसला किया है। सीएम के इस ऐलान के बाद टीएमबीयू के सभी पीजी विभाग और कॉलेज 7 जुलाई से खुल जाएंगे। इस दौरान 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति ही रहेगी। विभागाध्यक्ष व प्राचार्य छात्रों की उपस्थिति का ध्यान रखेंगे। साथ ही जो भी छात्र कॉलेज आएंगे उन्हें कोविड गाइडलाइन का पालन कराते हुए कक्षा में प्रवेश कराया जाएगा। इस बीच ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया चलायी जाएगी।

सोमवार को बिहार सरकार के आदेश के बाद कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए टीएमबीयू कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय के सभी विभागों एवं कॉलेजों को 7 जुलाई से 6 अगस्त तक के लिए खोलने के आदेश दिया है। इस अवधि के दौरान विवि स्तर से किसी भी प्रकार की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। सरकार के आदेश के साथ ही आगे परीक्षा की तिथि भी विवि के द्वारा जारी की जाएगी। इसके साथ ही विश्वविद्यालय, सम्बद्ध इकाई, पीजी विभागों एवं कॉलेजों में कोविड-19 टीका प्राप्त आगंतुकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। यह आदेश छह अगस्त तक ही प्रभावी रहेगा