Thursday , February 9 2023

मेरठ में आज 24 हजार लोगों को लगेगी वैक्सीन:रजिस्ट्रेशन करा चुके लोगों के लिए 48 केंद्रों पर वैक्सीनेशन का इंतजाम, 7 क्लस्टरों पर ऑन द स्पॉट होगा टीकाकरण

मेरठ में आज से 24 हजार लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के लिए 48 टीकाकरण केंद्र और 7 क्लस्टर बनाए गए हैं। क्लस्टर पर बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन लगेगी। जिले में अब वैक्सीन का संकट मिटने लगा है। हालांकि 16 लाख के लक्ष्य को टीकाकरण की इस गति से पार करना नामुमकिन है। मगर स्वास्थ्य विभाग फिर भी अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने का प्रयास कर रहा है।

क्लस्टर और रुटीन वैक्सीनेशन सेंटर दोनों बढ़े
5 जुलाई से जिले में क्लस्टर में टीकाकरण शुरू हुआ है। पहले दिन 4 क्लस्टर बनाकर टीकाकरण किया गया। आज स्वास्थ्य विभाग ने 3 क्लस्टर और बढ़ा दिए हैं। कुल 7 क्लस्टर टीकाकरण के लिए बना दिए हैं। वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या भी 45 से बढ़ाकर 48 कर दी है। जैसे जैसे वैक्सीन मिल रही है विभाग सेंटर की संख्या बढ़ा रहा है। सभी क्लस्टर में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण किया जाएगा।

48 केंद्रों पर 10,400 लोगों को लगेगी वैक्सीन
जिले में आज 48 केंद्रों पर 10, 400 लोगो को वैक्सीनेशन किया जाएगा। 7400 डोज कोवीशील्ड और 3 हजार डोज कोवैक्सीन के लगाए जाएंगे। हर बूथ पर कोवीशील्ड की 40 प्रतिशत पहली डोज और 60 प्रतिशत बूस्टर डोज दी जाएगी। जबकि कोवैक्सीन की 50 प्रतिशत डोज पहली बार और बूस्टर डोज भी 50 प्रतिशत लोगों को लगाई जाएगी। पहली डोज हर सेँटर पर पूरी तरह ऑनलाइन पंजीयन के बाद ही लगेगी, बूस्टर डोज 100 प्रतिशत ऑन स्पॉट पंजीयन पर लगेगी। 07 क्लस्टर में 13,600 लोगों को वैक्सीन ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन पर लगाई जाएगी।

इन 7 ब्लॉकों पर क्लस्टर टीकाकरण, ये लगेगी वैक्सीन
ब्रहमपुरी यूएची में कोवीशील्ड, नगला बट्‌टू में कोवैक्सीन, कंकरखेड़ा में कोवैक्सीन, पल्हेड़ा ससीपी कंकरखेड़ा में कोवीशील्ड, कुँडा में कोवीशील्ड, दौराला में कोवैक्सीन और भावनपुर में कौवैक्सीन लगाई जाएगी। कुल 13,600 लोगों को क्लस्टर में टीकाकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 48 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। 24,000 लोगों को वैक्सीन लगेगी।