चुनाव आचार संहिता लगने के बाद तीसरे दिन शनिवार को भी जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। जिसमें काली फिल्म, झंडा, नीली बत्ती उतारने के साथ ही तकरीबन 700 गाड़ियों का चालान हुआ। कोतवाली क्षेत्र में विधायक लिखी एक गाड़ी को रोककर पुलिस ने काली फिल्म झंडा उतारा।वाहनों के खिलाफ अभियान में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जुट गए हैं। बदलापुर में एसडीएम ममता मलवीय ने खुद खड़े होकर समाजवादी पार्टी की एक गाड़ी से झंडा, काली फिल्म उतरवाया और तहसील के सभी कानून गो, लेखपाल और सफाई कर्मियों को निर्देशित किया कि गांव गांव जाकर पोस्टर हटवाएं।
सम्बंधित समाचार
केडीए ने दो साल बाद लौटाया मूलधन, 10 लाख ब्याज भी देने का आदेश
September 23, 2022