Thursday , February 9 2023

बिजली विभाग की विजिलेंस टीम पर हमला

वरुणापार खजुरी कॉलोनी में बुधवार को मीटर चेकिंग के दौरान बिजली विभाग की विजिलेंस टीम पर हमला हो गया। वरुणापुल के एसडीओ अभिषेक सिंह की तहरीर पर लालपुर-पांडेयपुर थाने में खजुरी निवासी दुर्गेश गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसडीओ ने बताया कि वह और बड़ालालपुर के एसडीओ सौरभ मिश्रा, जेई संजय कुमार, जेई मीटर आरए सिंह, जेई विजिलेंस श्याम शंकर, विजिलेंस प्रभारी अखिलेश सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, धर्मराजी भारती, सिपाही आशुतोष यादव आदि खजुरी कॉलोनी में चेकिंग करने पहुंचे थे। वहां उपभोक्ता दुर्गेश गुप्ता के मीटर में गड़बड़ी मिली।

मीटर खोलने और वीडियोग्राफी कराने से नाराज उपभोक्ता ने अपने साथियों के साथ बैट लेकर विजिलेंस टीम पर हमला कर दिया। टीम पर पथराव भी किया गया। किसी तरह सभी वहां से बचकर निकल सके। पुलिस ने दुर्गेश पर मारपीट, धमकी और सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है।