Thursday , February 2 2023

ओम पुरी की मौत से अधूरी रह गईं उनकी ये फिल्में

बॉलीवुड के कद्दावर अभिनेताओं में शुमार ओम पुरी अब हमारे बीच नहीं हैं और उनके जाने का सभी को दुख है। उनके परिवार के अलावा फिल्म इंडस्ट्री में उनके साथी भी गमगीन हैं और यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि ओम पुरी यूं अचानक ही चल बसे क्योंकि अभी भी वो फिल्मों की शूटिंग ही कर रहे थे और किसी बीमारी का शिकार नहीं थे।

om-puri_1483770807
चलिए आपको बताते हैं कि ऐसी कौन कौन सी फिल्में हैं जो ओम पुरी के जाने से अधूरी रह गई हैं।

इनमें सबसे पहली फिल्म है सलमान खान स्टारर ‘ट्यूबलाईट’। कबीन खान निर्देशित इस फिल्म में ओम पुरी का किरदार गांधी जी के विचारों से प्रभावित एक मुस्लिम का था। उन्होंने फिल्म की आधी शूटिंग खत्म कर ली थी लेकिन ओम पुरी के आकस्मिक निधन से फिल्म में उनका हिस्सा अधूरा ही रह गया है। कबीर खान और सलमान खान दोनों ही उनके निधन से भावुक हैं और सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया।

दूसरी फिल्म जो ओम पुरी के जाने से बीच में अटक गई है वो है ‘द गाज़ी अटैक’। ये हिंदी और तेलुगू अगले साल रिलीज होने वाली थी और इसमें ओम पुरी का किरदार एक नेवी अफसर का था। पिछले साल दिसंबर में ही इसका फर्स्ट लुक आउट हुआ था लेकिन शूटिंग इस साल 3 जनवरी से शुरु हुई। ऐसे में ये फिल्म पूरी तरह से बीच में ही अटक गई है।

इसके अलावा एक और फिल्म है ‘वाइसरॉयस हाउस’ (Viceroy’s House) जो ओम पुरी ने हाल ही में पूरी की लेकिन अफसोस कि वो इस फिल्म को देखने के लिए हमारे बीच नहीं हैं। ओम पुरी के निधन से इस फिल्म के निर्देशन गुरिंदर चड्ढा भी सदमे में हैं।