पीएम और सीएम की फोटो के साथ अमर्यादित टिप्पणी वाले पोस्टर लगवाने के आरोपित विश्व हिंदू सेना संगठन के अध्यक्ष अरुण पाठक की तलाश के लिए लंका और भेलूपुर पुलिस की टीमें लगी हैं। कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। पुलिस बिहार तक दबिश दे रही है। पुलिस की मानें तो वह बिहार के किसी जिले में छिपा है। दूसरी तरफ अरुण ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है कि बुधवार रात 1.30 बजे उसके घर में पुलिस घुसी। परिवार के लोगों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। घर में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर और बेटी का मोबाइल फोन भी ले जाने की बात कही है। बताया है कि किडनी की बीमारी से ग्रसित भाई को पुलिस ने उठाया है।
सम्बंधित समाचार
केडीए ने दो साल बाद लौटाया मूलधन, 10 लाख ब्याज भी देने का आदेश
September 23, 2022