Thursday , February 9 2023

हनीट्रैप में फंसाकर ठगने वाली महिला और पुरुष गिरफ्तार, मैट्रिमोनियल साइट पर फंसाती थी शिकार

पुलिस ने हनीट्रैप में फंसाकर लोगों से पैसे ठगने वाले गैंग का खुलासा किया है। गैंग में शामिल महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस गैंग का शिकार हुए एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने गैंग के बदमाशों को पकड़ा।

बिसरख कोतवाली प्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमित कुमार निवासी मोदीनगर गाजियाबाद और शिवानी निवासी पंचशील कॉलोनी गौर सिटी 2 ग्रेनो वेस्ट के रूप में हुई है। आरोपियों ने बताया गैंग में शामिल महिला शिवानी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से दोस्ती करती थी। इसके बाद वह लोगों को अपने जाल में फंसाकर फ्लैट पर मिलने के लिए बुलाती थी। इसी दौरान पीड़ित को रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उनसे मोटी रकम वसूली जाती थी। डर की वजह से पीड़ित इनके झांसे में आकर रुपये देकर चले जाते थे।

ऐसे हुआ खुलासा : पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों पहले इस गैंग का शिकार हुए पीड़ित व्यक्ति ने बिसरख कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था। पीड़ित ने पुलिस को बताया था गैंग में शामिल महिला ने उसे अपने जाल में फंसाकर अपने ग्रेनो वेस्ट में स्थित फ्लैट पर मिलने के लिए बुलाया। इसी बीच महिला ने साथी अमित को वह बुला लिया। इसके बाद दोनों ने उसे रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पांच लाख मांग की। किसी तरह पीड़ित इस गैंग के चंगुल से बचकर बाहर आया और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने गैंग में शामिल महिला शिवानी और उसके साथी अमित को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया।

सोशल मीडिया पर करती थी दोस्ती : आरोपी महिला मैट्रिमोनियल साइट जीवनसाथीडॉटकॉम पर लोगों से दोस्ती कर उन्हें जाल में फंसा लेती थी। इसके बाद उनसे मोबाइल और चैटिंग के जरिए बात करती थी। इसी दौरान पीड़ित को अकेले में मिलने के लिए बुलाती थी। इस बीच यह गैंग पीड़ित को अपना शिकार बनाता था।