बलिया । बसपा ने आज अपनी चौथी प्रत्याशियों की सूची जारी किया । जिसमे बलिया सदर से रामजी गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है । रामजी गुप्ता पिछली विधान सभा चुनाव में बसपा से टिकट नही मिलने से बागी होकर कौमी एकता दल से चुनाव लड़ा था । गुप्ता नारद राय को कड़ी टक्कर देते हुए दुसरे स्थान पर रहे । इस बार बसपा ने अपने पुराना कार्यकरता रामजी गुप्ता पर विशवास जताते हुए विधान सभा चुनाव् में उतारा है । जिले के अन्य प्रत्याशियों इस तरह है बेलथरा रोड से घूराराम,रसड़ा से उमाशंकर सिंह,सिकंदरपुर से राजनारायण यादव,फेफना से अभिराम सिंह,बांसडीह से शिवशंकर चौहान,बैरिया से जवाहर प्रसाद वर्मा।
सम्बंधित समाचार
केडीए ने दो साल बाद लौटाया मूलधन, 10 लाख ब्याज भी देने का आदेश
September 23, 2022