Friday , February 10 2023

खीरीः विवाहिता युवती को अगवा कर धर्मांतरण, निकाह की कोशिश

फटे कपड़ों में ओयल चौकी पहुंची बदहवास युवती ने मुस्लिम युवक पर लगाया आरोप
ओयल। एक विवाहित युवती ने कस्बा निवासी जियाउलहक उर्फ गब्बर पर असलहे के बल पर अगवाकर बंधक बनाने और जबरन धर्मांतरण कर निकाह का दबाव डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी जियाउलहक उर्फ गब्बर समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कस्बे के एक मोहल्ला की 25वर्षीय युवती, जिसका विवाह लखीमपुर में हुआ है, वह शुक्रवार रात करीब नौ बजे फटे कपड़ों व बदहवास हालत में ओयल चौकी पहुंची। युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपनी ससुराल से शुक्रवार शाम करीब सात बजे दूध लेने निकली थी। रास्ते में पहले से घात लगाये बैठे कस्बा ओयल के मोहल्ला जुलाहनटोला निवासी जियाउलहक उर्फ गब्बर व उसका छोटा भाई निजाउद्दीन उर्फ शमी पुत्रगण अहमद अली उर्फ कल्लू ने तमंचे के बल पर जबरन एक लोडर में बिठा लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए ओयल चौकी के निकट स्थित अपनी सरिया सीमेंट की दुकान में बंद कर दिया।

युवती का कहना है कि उसने अपने एक और साथी दीपक वर्मा को वहां बुलाया व उसके साथ मारपीट व जोर जबर्दस्ती कर जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाया। मौका पाकर युवती किसी तरह वहां से भाग निकली।
ओयल पुलिस ने मुख्य आरोपी जियाउलहक को हिरासत में ले लिया और उसे थाने भिजवा दिया। जहां पर युवती की तहरीर पर पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले में इंस्पेक्टर खीरी फतेह सिंह ने बताया कि एक आरोपी हिरासत में है। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सर्विलांस व एसओजी की टीम भी लगा दी गई है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।
प्रकरण संज्ञान में आया है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। साक्ष्यों के आधार पर जो भी स्थिति सामने आएगी, उसके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।- अरविंद कुमार वर्मा, सीओ सिटी

पहले भी युवती को अगवा कर चुका है आरोपी युवक
ओयल। युवती ने बताया कि जब वह मात्र 13-14 वर्ष की नाबालिग थी तो जियाउलहक उर्फ गब्बर उसे बहलाफुसला कर अपने कई साथियों के साथ एक कार में उठा ले गया था। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने काफी खोजबीन कर गब्बर, उसके पिता अहमद अली व चाचा सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। नाबालिग को कश्मीर से बरामद कर उक्त आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। बताया जाता है कि आरोपी युवक और पीड़ित युवती दोनों के दो-दो बच्चे भी हैं।