Friday , February 10 2023

न मास्क की जरूरत, न सोशल डिस्टेंसिंग ब्रिटेन में 19 जुलाई से नहीं होगा कोरोना?

ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को पुष्टि की कि इंग्लैंड में कोरोना वायरस से जुड़े सभी प्रतिबंध 19 जुलाई को खत्म हो जाएंगे। एनएचके वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार जॉनसन ने संवाददाताओं से कहा कि इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना अब जरूरी नहीं होगा।

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी नहीं’

जॉनसन ने कहा कि कोरोना के टीके वायरस के गंभीर लक्षण विकसित करने से रोकने में मदद कर रहे हैं। एनएचके वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने जोर देकर कहा कि अस्पताल में भर्ती होने और मौत के आंकड़ों में वृद्धि जारी रह सकती है, लेकिन ये पिछली सर्दियों की तुलना में बहुत कम होगा। ऐसे में मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना अब जरूरी नहीं होगा।

साथ ही जॉनसन ने लोगों से सावधानी बरतने और व्यक्तिगत जिम्मेदारी के साथ काम करने का आग्रह करते हुए कहा कि, “यह महामारी खत्म नहीं हुई है।” उन्होंने कहा, “हम सोमवार, 19 जुलाई से तुरंत पुरानी नॉर्मल लाइफ में वापस नहीं आ सकते। अधिकारियों ने कहा कि सरकार उम्मीद करती है कि लोग भीड़-भाड़ वाले इनडोर क्षेत्रों में फेस कवरिंग पहनें।

विशेषज्ञों ने चेताया

एनएचके वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार के इस फैसले के बीच कुछ विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि जब वायरस फैल रहा हो तो प्रतिबंधों को हटाना जोखिम भरा होगा। बता दें कि डेल्टा वैरिएंट के प्रसार के बीच, ब्रिटेन में हाल के दिनों डेली केस 30 हजार के ऊपर देखे गए हैं।

दुनियाभर में कोरोना के 18 करोड़ 60 लाख मामले 

गौरतलब है कि पूरे विश्व में कोरोना के मामले बढ़कर 18 करोड़ 60 लाख हुए। महामारी से अब तक कुल 40 लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है। यहां 3 करोड़ 38 लाख 47 हजार 474 मामले आ चुके हैं। वहीं 6 लाख 7 हजार 135 लोगों की मौत हो चुकी है।