Friday , February 10 2023

पश्चिम बंगाल स्नातक और परस्नातक पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश होगा

पश्चिम बंगाल के सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया योग्यता के आधार पर ऑनलाइन होगी और किसी भी अन्य प्रक्रिया के लिए विद्यार्थियों को शिक्षण संस्थानों के परिसर में नहीं बुलाया जाएगा। यह जानकारी उच्च शिक्षा विभाग ने एक अधिसूचना में दी। 

विभाग ने कहा कि पिछले साल अपनाई गई सफल ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया और सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में पहले ही आवश्यक अवसंरचना उपलब्ध कराने के मद्देनजर, सरकार द्वारा वित्तपोषित सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश ऑनलाइन होगा। 
अधिसूचना में कहा गया,‘ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया मेरिट के आधार पर की जा जानी चाहिए। इसके साथ ही संबंधित विद्यार्थी को प्रवेश प्रक्रिया के दौरान परामर्श या दस्तावेजों के सत्यापन के लिए नहीं बुलाया जाना चाहिए। कॉलेज/विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की व्यक्तिगत उपस्थिति की जरूरत नहीं होगी।’  यह अधिसूचना 14 जुलाई को जारी की गई।