Friday , February 10 2023

आज से 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

आज से 6 दिनों तक देश के अलग-अलग हिस्सों में त्यौहारों के कारण बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा बैंकों की छुट्टियों पर दी गई जानकारी के अनुसार आज से 6 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपका कोई काम है तो बेहतर रहेगा की आप उसका निपटारा ऑनलाइन ही कर लें।

अगर सप्ताह ईद का त्यौहार है। इस दिन अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, पटना, रांची और श्रीनगर सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक नहीं खुलेंगे। आइए जानते हैं कि कब और कहां बैंक बंद रहेंगे। 

ये रही छुट्टियों की लिस्ट 

1- खर्ची पूजा के कारण बैंक अगरतला, शिलांग में आज (17 जुलाई) शनिवार को बैंक बंद हैं। 

2- 18 जुलाई को रविवार को बैंक कर्मियों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। 

3- गुरू Rimpoche’s Thungkar Tshechu त्योहार की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे। 

4- बकरीद के त्यौहार की वजह से 20 जुलाई को कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम, में बैंक बंद रहेंगे। 

5- बुधवार यानी 21 जुलाई को ईद-उल-जुहा के कारण अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, पटना, रांची और श्रीनगर सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक नहीं खुलेंगे।

6- जम्मू और श्रीनगर में ईद उल अजहा के कारण वृहस्पति को भी बैंक बंद रहेंगे।