Thursday , June 29 2023

छपरा : बालू लदे ट्रकों पर शिकंजा, 30 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

छपरा में बालू के अवैध खनन व परिवहन में शामिल सिंडिकेट को ध्वस्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को 24 ट्रकों पर जुर्माना किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार, सदर एसडीओ अरुण कुमार सिंह, एमवीआई संतोष कुमार सिंह, ईएसआई अंजनी कुमार पाठक के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में 29 लाख 99 हजार रुपया का जुर्माना लगाया गया।

इसके अलावा डोरीगंज में जमा कर रखे गए अवैध बालू को भी जब्त किया गया। जुर्माना के साथ-साथ धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की भी करवाई की गई। जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान को लेकर अवैध बालू के भंडारण व परिवहन में शामिल बालू माफियाओं में बेचैनी देखी गई। देर शाम तक प्रशासन का अभियान चलता रहा। डीटीओ ने बताया कि धंधेबाजों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी और उन्हें जेल में भेजने से भी प्रशासन परहेज नहीं करेगा। मालूम हो कि सारण में बालू के खनन व भंडारण को लेकर राज्य सरकार के स्तर पर भी गाइडलाइन जारी किया गया है।