Friday , February 10 2023

खूब बिक रही यह सस्ती हैचबैक कार, कीमत 3 लाख से भी कम, 30km से ज्यादा का माइलेज

भारत में बड़ी संख्या में ग्राहक एंट्री-लेवल गाड़ियों को खरीदना पसंद करते हैं। हर महीने इस सेगमेंट की हजारों कारों की बिक्री होती है। मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स, हुंडई इंडिया और रेनो जैसी कंपनियां इस सेगमेंट में कड़ा मुकाबला करती हैं। यहां हम आपको जून महीने में एंट्री-लेवल हैचबैक गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े बताने वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी एक सस्ती गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको फैसला लेने में आसानी होगी। 

Alto ने फिर दिखाया जलवा
एंट्री-लेवल सेगमेंट में एक बार फिर मारुति सुजुकी ऑल्टो बेस्ट सेलिंग कार रही है। जून 2021 में Maruti Suzuki Alto की 12,513 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, पिछले साल जून में ही इसकी सिर्फ 7,298 यूनिट्स बिकी थीं। इस तरह कार ने 71 फीसदी की ग्रोथ हासिल की। बता दें कि कार की कीमत 2.99 लाख रुपये से शुरू होती है। यह पेट्रोल इंजन के अलावा सीएनजी ऑप्शन में भी आती है। पेट्रोल में यह 22.05kmpl और सीएनजी के साथ 31.59km प्रति किग्रा तक का माइलेज देती है।

Tata Tiago दूसरे नंबर पर
सेगमेंट में दूसरे पायदान पर टाटा टियागो हैचबैक रही है। जून 2021 में टियागो की 4,881 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, पिछले साल इसी महीने इसकी सिर्फ 4,069 यूनिट्स खरीदी गई थी। यह अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कार है। गाड़ी में 1.2 लीटर का Revotron पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 84bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है। 

तीसरे पायदान पर Renault Kwid रही, जिसकी जून महीने में सिर्फ 2,161 यूनिट्स की बिक्री हुई। जून 2020 में क्विड की 2,441 यूनिट्स खरीदी गई थी। यानी सालाना दर से इस हैचबैक की सेल में 11 फीसदी की गिरावट हुई है। रेनो क्विड दो पेट्रोल इंजन में आती है। इसमें 799 सीसी (53bhp और 72Nm) और 1.0 लीटर (67bhp और 91Nm) के इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। कार की कीमत 3.32 लाख रुपये से शुरू होती है।