Friday , February 10 2023

कोविड से निराश्रित हुई 500 महिलाएं चिह्नित, पेंशन-पट्टा मिलेगा

कोरोना से निराश्रित हुए बच्चों के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब निराश्रित महिलाओं की पेंशन और मकान के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। अभी तक कोविड से निराश्रित हुईं 500 महिलाओं को चिन्हित किया गया है। इनके साथ ही अभी गांव में आंगनबाड़ी की टीम को लगाया गया है। इन महिलाओं को समाज कल्याण विभाग की तरफ से एकमुश्त 20,000 की सहायता राशि उपलब्ध कराने के साथ ही विधवा पेंशन शुरू करायी जाएगी।

जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में विधवा पेंशन शुरू करने के लिए महिलाओं से फार्म भरवाए जा रहे हैं। कोरोना काल में मृत लोगों की सूची लेकर निराश्रित महिलाओं को चिन्हित किया जा रहा है। उन्हें फोन कर कार्यालय बुलाकर विधवा पेंशन के लिए फार्म भरने को कहा जा रहा है। जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह ने बताया कि निराश्रित महिलाओं को जल्द से जल्द विधवा पेंशन उपलब्ध कराया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ कोविड से निराश्रित हुईं ऐसी महिलाओं को पट्टे पर जमीन उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही हैं जिनके पास खुद का आवास नहीं है। जमीन उपलब्ध कराने के साथ ही उस पर पीएम फंड द्वारा आवास का निर्माण भी कराया जाएगा।

कमिश्नर का सख्त निर्देश, किसी प्रकार की लापरवाही न हो

कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने सभी सम्बंधित विभागों को निर्देश दिया है कि कोविड से निराश्रित महिलाओं शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाओं को जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं। किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।