Friday , February 10 2023

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 533 अंक टूटकर 52,606.99 के स्तर पर आया, निफ्टी भी हुआ लाल, डॉलर के मुकाबले रुपया खस्ताहाल

Share Market Live: पिछले हफ्ते लगातार दो दिन नए शिखर को छूने वाला शेयर बाजार आज बुरी तरह फिसल गिया है।  शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ खुला बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 533.07 अंक लुढ़ककर 52,606.99 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15,754 के स्तर पर खुला। एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक में भारी बिकवाली को देखते हुए सेंसेक्स 52,506.40 के स्तर तक आ गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 464 अंक नीचे 52675 के स्तर पर था तो वहीं निफ्टी 135.35 अंकों के भारी नुकसान के साथ 15,788.05 पर आ गया था। वहीं शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे टूट गया।सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट एचडीएफसी बैंक में हुई। इसके अलावा एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक भी लाल निशान में थे।   दूसरी ओर एनटीपीसी, भारती एयरटेल, टाइटन, पावरग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज में मुनाफे के साथ कारोबार हो रहा था। 

डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर

अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 20 पैसे टूटकर 74.77 के स्तर पर आ गया।   अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 74.73 पर खुला और फिर 74.77 तक गिर गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 20 पैसे की गिरावट दर्शाता है।  रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.57 पर बंद हुआ था।  इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति दर्शाने वाले डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 92.70 पर आ गया। 

पिछले हफ्ते  753.87 अंक चढ़ा था सेंसेक्स

बता दें बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 753.87 अंक या 1.43 प्रतिशत के लाभ में रहा। वहीं सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 69,611.59 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक तथा कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई।  वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. तथा बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन घट गया। 

एफपीआई ने जुलाई में अबतक शेयर बाजार से 4,515 करोड़ रुपये निकाले

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जुलाई के पहले पखवाड़े में भारतीय शेयर बाजारों से 4,515 करोड़ रुपये निकाले हैं। इस दौरान भारतीय बाजार के प्रति एफपीआई का रुख सतर्कता भरा रहा है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने एक से 16 जुलाई के दौरान शेयरों से 4,515 करोड़ रुपये की निकासी की। इस दौरान उन्होंने ऋण या बांड बाजार में 3,033 करोड़ रुपये डाले भी। इस दौरान उनकी शुद्ध निकासी 1,482 करोड़ रुपये रही।  जून में एफपीआई ने भारतीय बाजारों में 13,269 करोड़ रुपये डाले थे।