Friday , February 10 2023

डिग्री से ज्यादा डिप्लोमा होल्डर्स की वैकेंसी, कुल नौकरियों का करीब 33 फीसदी 12वीं के बाद डिप्लोमा वालों के लिए

कोरोना के बाद बदली परिस्थितियों में देश में डिग्री की तुलना में विशिष्ट योग्यताएं रखने वाले डिप्लोमा होल्डर्स के लिए नौकरियों के ज्यादा मौके पैदा हो रहे हैं। श्रम मंत्रालय के नेशनल करियर सेंटर पोर्टल के आंकड़ों में मौजूद कुल नौकरियों में से करीब 33 फीसदी 12वीं के बाद डिप्लोमा होल्डर्स और 25.5 फीसदी डिग्रीधारकों के लिए वैकेंसी है।कोरोना के बाद बदली परिस्थितियों में देश में डिग्री की तुलना में विशिष्ट योग्यताएं रखने वाले डिप्लोमा होल्डर्स के लिए नौकरियों के ज्यादा मौके पैदा हो रहे हैं। श्रम मंत्रालय के नेशनल करियर सेंटर पोर्टल के आंकड़ों में मौजूद कुल नौकरियों में से करीब 33 फीसदी 12वीं के बाद डिप्लोमा होल्डर्स और 25.5 फीसदी डिग्रीधारकों के लिए वैकेंसी है।

सबसे ज्यादा नौकरियां विशिष्ट योग्यताओं से जुड़े कामों के लिए

आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा नौकरियां विशिष्ट योग्यताओं से जुड़े कामों के लिए ही हैं। कुल नौकरियों में से इनकी तादाद 35,647 है। आईटी और कम्युनिकेशंस से जुड़ी 31,411 नौकरियां हैं। कुल नौकरियों की बात की जाए तो पोर्टल पर 30 जून तक एक्टिव 126,315 वैकेंसी है। देश में करीब 1 करोड़ लोगों ने नौकरी पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा रखा है और 1.55 लाख नियोक्ता रजिस्टर्ड हैं जो अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी नौकरियां देते हैं।

राज्यनौकरियां
उत्तर प्रदेश17,950
उत्तराखंड3,428
बिहार3,973
झारखंड2,233
दिल्ली18,475
हरियाणा9906